अपने बेबी के साथ खेलना

चलना सीखने से पहले ही, आपका बेबी खेल सकता है! खेलना आपके बेबी के विकास का एक ज़रूरी हिस्सा है, जो उसे शारीरिक, सामाजिक और मानसिक तौर पर बढ़ने में मदद करता है।

बेबी कैसे चलना सीखते हैं

जल्द ही आपका बेबी आपके आगे-पीछे घूमने लगेगा और चलना भी सीखेगा। जानें कि अपने बेबी को खड़े होने और चलने में मदद कैसे करें।

अपने बेबी के साथ बाहर घूमने जाना

नए माता और पिता के तौर पर हो सकता है, कि आप अपने बेबी को सुरक्षित बाहर ले जाने को लेकर परेशान हों। आपके बेबी के पहले 2 सालों में आने वाले अलग-अलग पड़ावों पर हम आपको कुछ सुझाव देना चाहते हैं।