Skip to main content

आपके जानने से पहले ही और जब आप ख़ुद से यह सवाल कर रहे होंगे कि अपने बेबी को चलना कैसे सिखाएँ, आपका बेबी खुद ही पूरे घर में लड़खड़ाते हुए चलना सीख जाएगा। विकास के इस महत्वपूर्ण पड़ाव पर, आपका प्रोत्साहन, ध्यान और सुरक्षा के लिए सावधानी बरतना ज़रूरी है।

ज़्यादातर बेबी अपने पहले साल के आखिर में पहला कदम लेना या चलने की कोशिश करना शुरू करते हैं (9 से 12 महीने के बीच)। अगर यह समय आपके बेबी के लिए थोड़ी देर से आए तो चिंता न करें। कई बच्चे 16 या 17 महीने की उम्र तक नहीं चल पाते हैं। अगर आपको लगता है कि आपका बेबी कुछ ज़्यादा ही देरी कर रहा है, तो अपने डॉक्टर से सलाह लें। अपने बेबी को चलना सिखाना, जितना आसान लगता है उतना होता नहीं है।

बेबीस चलना कैसे शुरू करते हैं

ज़्यादातर बेबीस शुरुआत घुटनों के बल चलकर करते हैं, हालाँकि कुछ बेबीस इस स्टेज को पूरी तरह से छोड़ देते हैं और सीधे खड़े होना और बाद में चलना सीख जाते हैं। अगर आपका बेबी काफी समय से घुटनों के बल चल रहा है, तो वह सीढ़ियों पर चढ़ने जैसी खतरनाक कोशिश भी कर सकता है। हालाँकि, सीढ़ी चढ़ने से, उसे चलना और ऊँचाई और गहराई को समझना और संतुलन बनाने में मदद मिल सकती है, लेकिन सुरक्षा कारणों से सीढ़ी पर गेट लगाना ज़रूरी है, ताकि वह अकेले में सीढ़ियाँ चढ़ने की कोशिश न करे।

चलने से पहले आपका बेबी "क्रूसिंग" सीखेगा

जो बेबी काफ़ी एक्टिव होते हैं, उनका अगला कदम होता है किसी फर्नीचर को पकड़ते हुए खड़े होना और कुछ कदम चलना, इस तरीके को "क्रूसिंग" कहते हैं। अगर आपके बेबी को खुद पर विश्वास हो जाता है, तो वह बैलेंस करने के लिए अलग-अलग फर्नीचर को पकड़ते हुए जल्दी ही पूरे कमरे में चलना भी सीख लेगा। इस तरह से क्रूस करना, बिना किसी सहारे के चलना शुरू करने से पहले का आखिरी हुनर है, जिसमें पक्का होते ही वह चलना सीख जाएगा। उसे क्रूस करने के लिए और बाद में अपना हाथ पकड़कर चलने के लिए प्रोत्साहित करें। उसे यह सिखाएँ कि बैठने के लिए घुटनों को कैसे मोड़ा जाए। अगर वो अपने मनपसंद खिलौने तक पहुँचने के बहाने पूरे कमरे में घूम रहा है, तो उसकी बहुत सारी तारीफ़ करना बिलकुल ना भूलें।

अपने घर को बच्चे के लिए सुरक्षित बनाएँ

जैसे ही आपका बेबी चलना सीखने लगता है, इस बात का खास ध्यान रखें कि आपका घर बेबी के लिए पूरी तरह से सुरक्षित हो। चलता और क्रूसिंग करता बेबी कई तरह की शैतानियाँ कर सकता है। साथ ही, चलते समय आपका बेबी जितना ज़्यादा अपने हाथों, पैरों और पंजों का इस्तेमाल करता है, वह उतना ही ज़्यादा गंदा हो सकता है, उसकी स्किन चलते समय रगड़ने के कारण रूखी हो सकती है, और उसे चोट लगने की संभावनाएँ भी बढ़ सकती है।

अपने बेबी को साफ़ रखने का सबसे आसान तरीका है - जॉनसन्स® टॉप-टू-टो® बेबी वॉश का इस्तेमाल करना जो आपके बेबी की स्किन को कोमलता से साफ़ करे।

नहलाने के बाद अपने बेबी की स्किन को मॉइस्चराइज़्ड रखने के लिए जॉनसन्स® बेबी लोशन जैसे एक जेंटल मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करें।

A Toddler's Growth Milestones

When your little baby becomes a toddler, she experiences a different set of growth milestones. Get to know these in detail, here.

Nurturing Your Baby's Curiosity

Encourage your baby's curiosity to help her understand the world better. Here are a few ways you could create a learning environment for your baby!

 
दुनिया भर की माँओं को अपने बेबीस की देखभाल के लिए जॉनसन्स® पर भरोसा है

 
हम माँओं, स्वास्थ्य सेवा विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों के साथ काम करते हैं ताकि हमें यह भरोसा रहे कि हमारे प्रॉडक्ट्स सुरक्षा, क्वालिटी और देखभाल के सबसे ऊँचे स्टैंडर्ड्स पर हमेशा खरे उतरते रहैं।

Back to Top