Skip to main content

आपके बेबी की नाज़ुक स्किन, बालों और आँखों के लिए 100% जेंटल प्रॉडक्ट्स बनाने में हमारी सारी सामग्रियों की खास भूमिका होती है।

आपके लिए यह जानना बहुत ज़रूरी है कि असल में अपने लाड़ले के लिए जो प्रॉडक्ट्स आप चुन रही हैं, उसमें क्या है, इसलिए, हमने खास आपके लिए सामग्री की एक ग्लॉसरी बनाई है।

हमारा वादा

100 से ज़्यादा वर्षों से, हम बेबीस को और उनकी आँखों, स्किन और बालों के लिए ज़रूरी खास पोषण को समझने में लगे हुए हैं। इसमें लगातार बदलाव, सुधार और नई खोज होते रहना ज़रूरी है क्योंकि नई जानकारी पर हमेशा सबकी नज़र होती है।

हम हमारे नॉलेज का इस्तेमाल माँओं को सुरक्षित, क्लिनिकली प्रूवन सौम्य और 100% जेंटल केयर प्रॉडक्ट्स देने में करते हैं। हमारे प्रॉडक्ट्स बहुत सुकून देते हैं और जब बेबी के रूटीन के साथ इस्तेमाल किए जाएँ, तो अच्छे भाव मन में आते हैं, जो एक माँ और बेबी के बीच के प्यार भरे रिश्ते को और मज़बूत करती हैं।

लेकिन हम यहीं पर नहीं रुकते हैं। हम सुनते हैं - हमारे प्रॉडक्ट्स के बारे में हर परेशानी को, हर सोच को, हर अनुभव को। हम फीडबैक को ध्यान में रखते हैं और माँओं और हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स के साथ प्रॉडक्ट्स को असलियत में परखते हैं।

आपने हमें बताया है कि आपका जॉनसन्स® पर जो भरोसा है वो परख से परे है - और यह कि हमारे प्रॉडक्ट्स की सुरक्षा को मापने वाले विज्ञान से यह बढ़कर है। यह एक ऐसी ज़िम्मेदारी है, जिसे हम बहुत गंभीरता से लेते हैं क्योंकि हम अपने नॉलेज और रिसर्च की मदद से आपके लिए सुरक्षित, नए प्रॉडक्ट्स लाते हैं, जो शुद्ध, कोमल और 100% जेंटल केयर के वादे पर खरे उतरते हैं।

नई खोज

हमारा लक्ष्य है, उस चीज़ में आगे बढ़ना - जो हमने पहले नहीं किया हो - आज के दौर में रिसर्च और प्रॉडक्ट में नए बदलाव ज़रूरी हैं। आज के समय में, हम लगातार पुराने प्रॉडक्ट फ़ॉर्मूलेशन्स में बदलाव लाने और उन्हें बेहतर करने की कोशिश में लगे हैं, ताकि आपको अपने बेबी की सुरक्षा से कभी समझौता न करना पड़े।

जहाँ हमें पहली ऐसी संस्था होने पर गर्व है, जिसने दुनिया से किए वादे को पूरा किया, हम यह वादा भी करते हैं कि पेरेंट्स की ज़रूरतों के साथ या उससे पहले ही अपने बेबी प्रॉडक्ट्स में और सुधार लाएँगे, ताकि हम हमेशा बेबीस को 100% जेंटल केयर दे सकें।

आखिरकार, एक पेरेंट के रूप में, आप अपने बेबी को सबसे अच्छी देखभाल देना चाहेंगे। और हम भी।

बेबीस की बदलती ज़रूरतों, पेरेंट्स की पसंद को पूरा करने और पर्यावरण पर और ज़्यादा जेंटल होने के लिए जॉनसन्स® लगातार अपने बेस्ट फॉर बेबी ™ स्टैंडर्ड्स को बेहतर कर रहा है।

जॉनसन्स® ने कम और ज़रूरी सामग्रियों को लेकर फिर से फॉर्मूला तैयार किया,
सामग्रियाँ जो आपके बेबी को 100% जेंटल केयर देती हैं

Ingredients Some Common Consumer Perceptions/Questions Clinical Evidence in JOHNSON’S Products Actions
सल्फेट्स - क्लींज़िंग एजेंट क्या ये आपके बेबी की स्किन के लिए कोमल है? सुरक्षा प्रोफ़ाइल दिखाया गया
कंज़्यूमर्स की पसंद के आधार पर हटाया गया
डाई - कलरेंट क्या कृत्रिम सामग्रियाँ बेबी के लिए हानिकारक हो सकती हैं? सुरक्षा प्रोफ़ाइल दिखाया गया
कंज़्यूमर्स की पसंद के आधार पर हटाया गया*
फेनॉक्सीथेनॉल - प्रिज़र्वेटिव क्या इससे बेबी की स्किन में जलन हो सकती है? सुरक्षा प्रोफ़ाइल दिखाया गया
प्रिज़र्वेटिव के बिना रखने पर माइक्रोबियल कंटैमिनेशन का बहुत ज़्यादा खतरा है
खुशबू क्या इससे बेबी की स्किन पर रैशेस या किसी तरह की एलर्जी हो सकती है? सुरक्षा प्रोफ़ाइल दिखाया गया
जॉन्सन्स के फार्मूले में पहले से ही एलर्जेंस नहीं थे, लेकिन हम आगे बढ़े और हमने हमारे फॉर्मूले में से संभावित एलर्जेंस की लिस्ट बनाई। **

*ग्लोबल - कुछ बार साबुनों को छोड़कर, कोलोन्स और कुछ टॉडलर वॉश।
**यूरोपियन कमीशन 2012 की कंज़्यूमर सुरक्षा के लिए बनी साइंटिफिक कमिटी द्वारा पहचाने गए खुशबू के एलर्जेंस की लिस्ट।

आखिरकार, हम यहाँ हैं क्योंकि बच्चे, आपके और हमारे, हमारे लिए सबसे बढ़कर हैं। इसलिए, कृपया कोई भी प्रश्न पूछने के लिए हमसे संपर्क करने में संकोच न करें। यह उनके खुशहाल, स्वस्थ विकास के लिए है!

Your Ingredients Questions Answered

We are here for you. You can write to us, share your photos with us, complain to us, ask us for advice–and we are here to help.  And no question is a bad question, especially when it comes to care and concern for your baby.

तो शुरूआत के लिए, यहाँ कुछ प्रश्न हैं जो हमें हाल ही में मिले हैं।

प्र.एसेंशियल ऑयल क्या हैं और क्या वे मेरे बेबी पर इस्तेमाल के लिए ठीक हैं?

A.एसेंशियल ऑयल एक गाढ़ा लिक्विड होता है जिसकी खुशबू किसी पौधे की तरह होती है। इसका इस्तेमाल कई कंज़्यूमर प्रॉडक्ट्स में खुशबू के लिए किया जाता है। जबकि एसेंशियल ऑयल नेचुरल होते हैं और कभी-कभी बड़ों के लिए सुरक्षित हो सकते हैं, उनमें एलर्जेंस भी होते हैं और बेबी की स्किन में जलन पैदा कर सकते हैं, इसलिए वे जॉनसन्स® की सुरक्षा की आवश्यकताओं या टेस्टिंग पर खरे नहीं उतरते हैं। जॉनसन्स®, बेबी प्रॉडक्ट्स में एसेंशियल ऑयल के इस्तेमाल के पक्ष में नहीं है।

प्र.मैंने ध्यान दिया है कि स्टोर में नेचुरल बेबी केयर प्रॉडक्ट्स जो मैं देख रही थी, उनमें से कुछ प्रॉडक्ट्स के रंग और टेक्सचर अलग-अलग थे। ऐसा क्यों?

A.आप जिस बारे में बात कर रहे हैं वह "शेल्फ लाइफ" है और यह ज़रूरी है क्योंकि कभी-कभी एक शैम्पू या बेबी वॉश को घर ले जाने और इस्तेमाल करने से पहले वह हफ्तों तक स्टोर में पड़ा रहता सकता है। जो प्रॉडक्ट्स अलग दिखते हैं, वे फीके दिखाई देते हैं, या उनमें असामान्य गंध होती है, जिससे यह पता चलता है कि सामग्रियों की आपस में गलत अभिक्रिया हुई है। रिस्क क्यों लेते हैं? हम आपको उन्हें अपने बेबी पर इस्तेमाल करने की सलाह नहीं देंगे।

प्र.मेरा मनना है कि अगर कोई चीज़ महँगी है तो उसे बेहतर होना चाहिए और उसमें बेहतर सामग्री होनी चाहिए। क्या यह सच है?

A.दुर्भाग्य से, यह ज़रूरी नहीं कि महँगे प्रॉडक्ट में बेहतर या सुरक्षित सामग्रियाँ होंगी। जॉनसन्स® में, हम सभी माँओं और बेबीस के लिए सुरक्षित प्रॉडक्ट सही कीमत पर देने में विश्वास रखते हैं।

आपके क्या सवाल हैं? अपने सवाल यहाँ रखें और हम उनके जवाब देंगे।

जॉनसन्स® प्रॉडक्ट्स में हर सामग्री एक खास काम के लिए इस्तेमाल की जाती है। हम लेबल पर लिखी हर सामग्री के बारे में बताने के लिए कानूनी रूप से ज़रूरी आई एन सी आई (इंटरनेशनल नॉमनक्लेचर ऑफ़ कॉस्मेटिक इंग्रीडिएंट्स) नॉमनक्लेचर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन हम जानते हैं कि इनके नाम सब नहीं जानते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि हर सामग्री का क्या काम है या उसे क्यों इस्तेमाल किया गया है, तो हमारी रंग से कोड की गई सामग्रियों की सूची पर एक नज़र डालें।

सामग्री की ग्लॉसरी

  • पीला – स्किन और / या बालों को साफ करने में मदद करता है
  • नीला – जॉनसन्स बेबी की अनोखी खुशबू को बनाने के लिए सुगंध देता है
  • हरा – प्रॉडक्ट के गाढ़ेपन को बनाए रखने में मदद करता है
  • लाल – स्किन और बालों में नमी जोड़ता है
  • गहरा नीला – प्रॉडक्ट की ताज़गी को बनाए रखने में मदद करता है
  • सुनहरा – ph लेवल का तालमेल बनाए रखने में मदद करता है
  • गुलाबी – प्रॉडक्ट को एक साथ मिलाए रखने में मदद करता है
  • भूरा – नमी को सोखने में मदद करता है
  • A
    • Acrylates/C10-30 Alkyl Acrylate Crosspolymer
  • B
  • C
    • Camellia Sinensis Leaf Extract
    • Carbomer
    • Cetearyl Alcohol
    • Cetyl Alcohol
    • Chamomilla Recutita (Matricaria) Flower Extract
    • Citric Acid
    • Cocamidopropyl Betaine
    • Coco-Glucoside
    • Cocoglycerides
    • Copper Gluconate
  • D
    • Decyl Glucoside
    • Dimethicone
  • E
    • Ethylhexylglycerin
  • F
    • Fragrance/Parfum
  • G
    • Glycerin
    • Glyceryl Oleate
    • Glyceryl Polyacrylate
    • Glyceryl Stearate
    • Glycol Distearate
    • Guar Hydroxypropyltrimonium Chloride
  • H
    • Honey
    • Hydrogenated Palm Glycerides
    • Hydrolyzed Rice Bran Protein
  • I
    • Isopropyl Palmitate
  • J
  • K
  • L
    • Lauryl Glucoside
  • M
    • Magnesium Aluminum Silicate
    • Magnesium Aspartate
    • Mineral Oil
  • N
  • O
  • P
    • p-Anisic Acid
    • Panthenol
    • PEG-150 Distearate
    • PEG-150 Pentaerythrityl Tetrastearate
    • PEG-80 Sorbitan Laurate
    • Phenoxyethanol
    • Polysorbate 20
    • Potassium Cetyl Phosphate
    • PPG-2 Hydroxyethyl Cocamide
  • Q
  • R
  • S
    • Silk Amino Acids
    • Sodium Ascorbyl Phosphate
    • Sodium Benzoate
    • Sodium Chloride
    • Sodium Citrate
    • Sodium Cocoyl Isethionate
    • Sodium Hydroxide
    • Sodium Palm Kernelate
    • Sodium Palmate
    • Stearic Acid
    • Stearyl Alcohol
  • T
    • Talc
    • Tetrasodium EDTA
    • Tocopheryl Acetate (Vitamin E)
  • U
  • V
  • W
    • Water
    • Wheat Protein
  • X
    • Xanthan Gum
  • Y
  • Z
    • Zea Mays (Corn) Starch
    • Zinc Gluconate

ज़्यादा सुरक्षित प्रिज़र्वेटिव्स को चुनना

Use of preservatives may have been debated much, but they play an important role in product safety.

प्रिज़र्वेटिव्स ऐसी सामग्रियाँ हैं, जो चीज़ों को खराब होने से रोकती हैं - जैसे कि खाने की कुछ चीज़ों को ताज़ा रखने, उन में फफूंद या बैक्टीरिया को बढ़ने से बचाने के लिए हम प्रिज़र्वेटिव्स का इस्तेमाल करते हैं। यहाँ तक कि, किसी तरह के प्रिज़र्वेटिव सिस्टम के बिना, आपको फफूंद और बैक्टीरिया से होने वाले संक्रमण से बचने के लिए अपना प्रॉडक्ट कुछ ही हफ़्तों में फेंकना पड़ेगा।

जॉनसन्स® अपने प्रॉडक्ट्स को प्रिज़र्व करने के लिए सबसे अच्छे तरीके का इस्तेमाल करते हैं, ताकि वे सुरक्षित रहें। दुनिया भर में रेगुलेटरी एजेंसियों ने इस्तेमाल के लिए कई प्रिज़र्वेटिव्स की स्वीकृति दी है (लगभग 60 से ज़्यादा), लेकिन उनमें से कुछ ही हमने तय की हुई बेबीस की खास ज़रूरतों पर खरे उतरते हैं।

हम प्रिज़र्वेटिव में जो भी सामग्री इस्तेमला करते हैं, उसे पाँच लेवल की सेफ्टी अश्योरेंस प्रोसेस के साथ साथ जॉनसन्स® बेस्ट फॉर बेबी के स्टैंडर्ड पर भी खरा उतरना होगा। प्रिज़र्वेटिव्स को चुनते समय, हम सुरक्षा के दूसरे नियमों का भी पालन करते हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • प्रिज़र्वेटिव की सामग्रियों पर सबसे नई खोज और उनके बारे में उपलब्ध डेटा का जारी रिव्यु
  • उन संभव कारकों की पहचान करना जो प्रॉडक्ट्स के इस्तेमाल से होने वाले असर और सुरक्षा पर असर डाल सकते हैं, जिसमें यह भी शामिल है कि इसका इस्तेमाल कैसे किया जाएगा और इसे कहाँ स्टोर किया जाएगा।
  • सामग्रियों के सभी सप्लायर को जाँचना, यह देखने के लिए कि वे गुणवत्ता और सुरक्षा के हमारे ऊँचे स्टैंडर्ड्स को मानते हैं या नहीं।

Know Your Baby Science

Do you know how many colours your baby can see? Or when she can start smelling things around her? Read on to know all the science about your little one!

Guided by our mission to create the gentlest products backed by science, and our desire to address parents’ growing needs – we’ve improved inside and out.

JOHNSON'S® Safety Promise

You made a promise to protect your baby from all harm. See how JOHNSON'S® helps you keep that commitment and provides products that uphold the best standards.

 
दुनिया भर की माँओं को अपने बेबीस की देखभाल के लिए जॉनसन्स® पर भरोसा है

 
हम माँओं, स्वास्थ्य सेवा विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों के साथ काम करते हैं ताकि हमें यह भरोसा रहे कि हमारे प्रॉडक्ट्स सुरक्षा, क्वालिटी और देखभाल के सबसे ऊँचे स्टैंडर्ड्स पर हमेशा खरे उतरते रहैं।

Back to Top