Skip to main content

खुशबुएँ पेरेंट्स और बेबी के बीच के संबंध को और मज़बूत करती है और एक खुशहाल, हेल्दी बेबी के विकास का बहुत ज़रूरी हिस्सा होती हैं। हालाँकि यह समझना ज़रूरी है, कि कौन सी चीज़ खुशबू को आपके लाड़ले के लिए सुरक्षित और सौम्य बनाती है।

यह प्रमाणित हो चुका है कि मनमोहक और जानी पहचानी खुशबुएँ बेबीस के मूड, उनके धीरज और सतर्कता को बढ़ाती है और माँ की खुशबू रोना कम करने में मदद कर सकती है।

जानी पहचानी खुशबुओं वाले प्रॉडक्ट्स के साथ रूटीन बनाना, आपके बेबी को उस अनुभव और आप से, और जल्दी जुड़ने में मदद कर सकता है।

सब खुशबुएँ एक जैसी नहीं होती।

बिना खुशबू वाले प्रॉडक्ट्स की तुलना में, एलर्जेन फ्री खुशबू वाले स्किन केयर प्रॉडक्ट्स के कई फ़ायदे हो सकते हैं।

  • fragrance-free-icon.pngबिना सुगंध वाले या अनसेंटेड प्रॉडक्ट्स पूरी तरह से बिना खुशबू वाले नहीं हो सकते हैं, क्योंकि ऐसा कोई स्टैंडर्डाइज़्ड क्राइटेरिया नहीं है, जो 'सुगंध मुक्त' होने की परिभाषा दे सके।
  • fragrance-icon-1.pngकुछ प्रॉडक्ट्स को 'अनसेंटेड' लेबल किया जा सकता है, लेकिन इसमें सुगंध वाली सामग्रियाँ हो सकती हैं, जो फॉर्मूला में शामिल ज़रूरी सामग्रियों की छुपी हुई सुगंध को दबा देती हैं।
  • fragrance-icon-2.pngकुछ खुशबू वाली सामग्रियों से परेशानी या एलर्जी हो सकती है
  • fragrance-icon-3.pngप्रॉडक्ट्स से स्किन को होने वाली किसी भी परेशानी और एलर्जी को कम करने में मदद करने के लिए,आईएफआरए और आरआईएफएम ज़रूरी सलाह और टेस्ट करने में मदद करते हैं

जॉनसन्स® इंडस्ट्री में सुगंध की सामग्रियों के सबसे ऊँचे स्टैंडर्ड्स का पालन करता है

  • fragrance-icon-4.pngहमारे प्रॉडक्ट्स के फॉर्मूले इस तरह बनाए जाते हैं कि उनसे स्किन में जलन या एलर्जी न हों
  • fragrance-icon-5.pngसुगंधित कंज़्यूमर गुड्स में इस्तेमाल किए जाने वाले सुगंध देने वाले कम्पाउंड का <25% शुद्धता के हमारे सख्त स्टैंडर्ड्स को पूरा करता है और हमारे सुरक्षित, जेंटल बेबी प्रॉडक्ट्स में इस्तेमाल किए जा सकते हैं
  • fragrance-icon-6.pngजॉनसन के प्रॉडक्ट्स में खुशबू वाली सामग्रियाँ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त रेगुलेटरी स्टैंडर्ड्स को पूरा करते हैं या उससे भी आगे हैं। आईएफआरए और आरआईएफएम के मार्गदर्शन के हिसाब से चलने या उससे भी आगे जाने के अलावा, जे एंड जेसीआई दूसरे नियमों और मार्गदर्शन का भी ध्यान रखते हैं

सुगंधित स्किन केयर प्रॉडक्ट्स, बिना सुगंध वाले प्रॉडक्ट्स की तुलना में ज़्यादा फायदेमंद हो सकते हैं - पेरेंट्स और बेबीस के स्वाभाव को शांत करते हैं, तनाव कम करते हैं और आपसी जुड़ाव को बढ़ाते हैं

sleep-icons.png

sleep-icons.png

हमारे बेबी प्रॉडक्ट्स में खुशबू वाली सामग्रियाँ इंटरनेशनल फ्रेग्रेन्स एसोसिएशन (IFRA) के ग्लोबल स्टैंडर्ड्स और हमारी 5-चरण वाली सेफ्टी अश्योरेंस प्रोसेस का पालन करते हैं।

Back to Top