Skip to main content

हेल्दी स्किन की देखभाल की आदतें जल्दी शुरू होती हैं। बेबीस के लिए सन प्रोटेक्शन उनमें से एक है। अपने बेबी की कोमल और नाज़ुक स्किन को सूरज की नुकसान पहुँचाने वाली किरणों से बचाने के लिए अभी कदम उठाएँ, ताकि जीवन भर उसकी स्किन हेल्दी रहे।

न्यू-बॉर्न बेबी की धूप से सुरक्षा

6 महीने से कम उम्र के बेबीस के लिए सन प्रोटेक्शन बहुत ज़रूरी है क्योंकि इस उम्र तक बेबी की स्किन धूप से अपनी सुरक्षा करने के लिए विकसित नहीं हो पाती है। आपकी सभी कोशिशों के बाद भी सनबर्न हो सकता है—और बेबी की स्किन सिर्फ 10 से 15 मिनट में बर्न हो सकती है!

ज़्यादातर पीडियाट्रिशियन 6 महीने से कम उम्र के बेबीस के लिए बेबी सनस्क्रीन प्रॉडक्ट्स के इस्तेमाल की सलाह नहीं देते हैं, इसका मतलब है कि बेबी को घर से बाहर ले जाते समय आपको उसकी सुरक्षा का कुछ और उपाय करना होगा। बेबी को घर से बाहर ले जाते समय:

  • सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक घर में ही रहें, दिन में यह समय सबसे गर्म होता है
  • बाहर निकलते समय ब्रिम वाली हैट ज़रूर लगाएँ।
  • बेबी की स्किन के दूसरे हिस्सों की सुरक्षा के लिए उसे ढीले कपड़े पहनाएँ।
  • जहाँ छाया हो वहीं बैठें

बड़े बेबीस

बड़े बेबीस (और बच्चों) को भी ज़्यादा देर तक धूप में नहीं रहना चाहिए। उन्हें भी धुप से बचाव करने वाले कपड़े, सनग्लासेस और सनस्क्रीन का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह लेकर बेबी सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए।

बच्चे के बड़े होने के बाद भी इस बात का पूरा ध्यान रखें कि उसकी स्किन धूप से पूरी तरह सुरक्षित रहे। हेल्दी आदतों को अपनाकर, आप अपने बेबी की अभी और आने वाले समय में अच्छी देखभाल दे सकते हैं।

आपके बेबी को घर से बाहर सुरक्षित रखने के कुछ और टिप्स जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Sun Protection

Baby's day out can mean exposure to the harmful rays of the sun. Read about how you can keep your baby safe in the sun, and prevent sunburn by BabyCenter®.

Your Baby's Skin Health

Did you know that your baby's skin is thinner and loses moisture faster than adult skin? Read on how to keep it hydrated, healthy, soft, and smooth!

 
दुनिया भर की माँओं को अपने बेबीस की देखभाल के लिए जॉनसन्स® पर भरोसा है

 
हम माँओं, स्वास्थ्य सेवा विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों के साथ काम करते हैं ताकि हमें यह भरोसा रहे कि हमारे प्रॉडक्ट्स सुरक्षा, क्वालिटी और देखभाल के सबसे ऊँचे स्टैंडर्ड्स पर हमेशा खरे उतरते रहैं।

Back to Top