Skip to main content

बेबी के घर आने के बाद का पहला हफ्ता सीखने और बढ़ने का होता है (आपके और आपके बेबी दोनों के लिए)। जानें कि, जब आप बेबी के अम्बिलिकल कॉर्ड की देखभाल करते हैं, जो बहुत आसान लगता है, आप असल में इससे कहीं ज़्यादा कर रहे होते हैं। जब आप बेबी के रूखे और नाज़ुक हिस्से को धोते और सुखाते हैं, तो आपका जेंटल टच आपके बेबी के आत्मविश्वास को बढ़ाता है और आपके साथ उसका रिश्ता मज़बूत होता है।

बेबी के घर आने के बाद का पहला हफ्ता सीखने और बढ़ने का होता है (आपके और आपके बेबी दोनों के लिए)। जानें कि, जब आप बेबी के अम्बिलिकल कॉर्ड की देखभाल करते हैं, जो बहुत आसान लगता है, आप असल में इससे कहीं ज़्यादा कर रहे होते हैं। जब आप बेबी के रूखे और नाज़ुक हिस्से को धोते और सुखाते हैं, तो आपका जेंटल टच आपके बेबी के आत्मविश्वास को बढ़ाता है और आपके साथ उसका रिश्ता मज़बूत होता है।

बेबी के अम्बिलिकल कॉर्ड की देखभाल कैसे करें

बेबी के अम्बिलिकल कॉर्ड की सफाई करते समय घबराएँ नहीं: यह नीचे से जितनी जल्दी सूखेगा, कॉर्ड उतनी ही जल्दी गिरेगा। कॉर्ड की सफाई करने से पहले अपने हाथ ज़रूर धोएँ। अगर अम्बिलिकल कॉर्ड मल या मूत्र से गंदा हो जाए, तो बेबी का डायपर बदलते समय आपको इस हिस्से को साफ कर देना चाहिए। कॉर्ड को सुरक्षित तरीके से साफ़ करने के लिए, एक कॉटन बड, कॉटन स्वैब, कॉटन स्क्वायर या कॉटन राउंड लें और साफ पानी से उस हिस्से के आसपास सफाई करें जहाँ से कॉर्ड जुड़ा होता है।

याद रखें कि कॉर्ड को डायपर से न ढकें, क्योंकि कॉर्ड वाला हिस्सा हमेशा ,साफ और सूखा होना चाहिए। अगर डायपर ज़्यादा ऊपर तक है तो इसे पहनाने से पहले मोड़ लें। आप स्पेशल न्यू-बॉर्न डायपर भी खरीद सकते हैं, जिसमें कॉर्ड के लिए जगह बनी होती है। कॉर्ड वाला हिस्सा 7 से 10 दिनों में ठीक हो जाता है।

और ज़्यादा जानकारी के लिए, हमारा यूट्यूब पेज देखें और जानें कि आपके बेबी के अम्बिलिकल कॉर्ड की देखभाल कैसे करें:

स्टंप के अलग होने के बाद खून की कुछ बूंदों का निकलना एक आम बात है।

How To Care For Your Baby's Umbilical Cord? | Best for Baby

How To Take Care Of The Umbilical Cord Stump? | Best For Baby

चेतावनी के संकेत

अपने बेबी के पीडियाट्रिशियन से बात करें अगर अम्बिलिकल कॉर्ड स्टंप:

  • मुलायम है
  • उसमें तेज़ गंध है
  • नाभि के चारों ओर लाल धारियाँ हैं या उसमें से किसी तरल का रिसाव हो रहा है

Your Baby's Skin Health

Did you know that your baby's skin is thinner and loses moisture faster than adult skin? Read on how to keep it hydrated, healthy, soft, and smooth!

Caring For The Umbilical Stump

Wondering what factors play a role in the time your baby's umbilical stump takes to fall off? Here's how you can ensure it gets the care it needs.

 
दुनिया भर की माँओं को अपने बेबीस की देखभाल के लिए जॉनसन्स® पर भरोसा है

 
हम माँओं, स्वास्थ्य सेवा विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों के साथ काम करते हैं ताकि हमें यह भरोसा रहे कि हमारे प्रॉडक्ट्स सुरक्षा, क्वालिटी और देखभाल के सबसे ऊँचे स्टैंडर्ड्स पर हमेशा खरे उतरते रहैं।

Back to Top