Skip to main content

अपने बेबी के दाँतों को कैसे साफ करें

how-to-clean-baby-teeth.jpg

हालाँकि, आपके बेबी के पहले दाँत बाद में टूट जाते हैं, लेकिन आपके टॉडलर के हेल्दी विकास के लिए उसके दाँतों को साफ रखना ज़रूरी है, और हम जानते हैं कि बेबी के दाँतों की अच्छी तरह सफाई कैसे की जाती है। जब आपके टॉडलर के मुँह में पाया जाने वाला बैक्टीरिया उसके दाँतों में फंसे खाने के टुकड़ों में मौजूद शुगर के साथ मिल जाता है, तो कैविटी बन जाती है, इससे एक एसिड बनता है जो दाँतों के एनामेल पर हमला करता है।

आपके बेबी को उसके दाँतों की देखभाल के बारे में सिखाना, बेबी के साथ आपकी बॉन्डिंग को मज़बूत करता है और साथ ही साथ बचपन से ही उसके अंदर दाँतों की देखभाल की आदत बन जाती है जिससे डेंटिस्ट के पास जाने में भी आसानी रहती है। बेबी की डेंटल हेल्थ और बेबी के दाँतों की सफाई के बारे में और जानने के लिए आगे पढ़ें।

बेबीस के दाँतों की देखभाल:

आपके टॉडलर के दाँतों को कब साफ करें

बेबी के दाँतों को स्वच्छ रखना बहुत ज़रूरी है। आपके टॉडलर को दिन में कम से कम 2 बार अपने दाँतों को साफ करना चाहिए। सुबह के नाश्ते के बाद और रात के खाने के बाद का समय दाँत साफ करने का अच्छा समय है, लेकिन बच्चे के दाँतों को ब्रश करने के लिए सबसे अच्छा समय सोने से ठीक पहले का समय है; दाँतों को नुकसान पहुँचाने वाले बैक्टीरिया अक्सर रात में ही बढ़ते हैं।

आपके टॉडलर के दाँतों को ब्रश कैसे करें

बल्कि यह कहें, दाँतों को ब्रश करने के लिए टॉडलर को कैसे तैयार करें!

  • बेबी के दाँतों को ब्रश करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप टॉडलर को ऐसा महसूस कराएँ कि ब्रश करने में उसे खुशी मिले (जैसे आप उससे कहें कि सिर्फ बड़े बच्चे ही अपने दाँतों को खुद ब्रश करते हैं), ऐसा टूथपेस्ट दें जिसका स्वाद उसे पसंद आए और जॉनसन्स® बेबी टूथब्रश जैसा एक छोटा, मुलायम टूथब्रश दें और यह काम भी उसे उतनी ही ख़ुशी देगा जैसी एक नया खिलौना देता है।

  • फ्लोराइड युक्त टूथपेस्ट की मटर के आकार जितनी मात्रा का इस्तेमाल करें। ज़्यादा फ्लोराइड से दाँतों पर हमेशा के लिए दाग पड़ सकते हैं।

  • अक्सर बच्चे सिर्फ आगे के दाँतों पर ब्रश करते हैं, इसलिए उसे पीछे के छिपे हुए दाँतों पर भी ब्रश करना सिखाएँ

  • उसे दिखाएँ कि पानी से मुँह के अंदर की सफाई कैसे करते हैं और फिर खुद ही सावधानी से उसके दाँतों को ब्रश करें, क्योंकि आमतौर पर छोटे बेबीस ठीक ढंग से दाँतों के बीच की जगह में ब्रश नहीं कर पाते हैं। जब वह दूसरी या तीसरी ग्रेड में पहुँचेगा, तो वह खुद ही अपने दाँतों को ब्रश कर लेगा।

आपके टॉडलर को डेंटिस्ट के पास कब लेकर जाएँ

अब अपने टॉडलर को चेक अप के लिए हर 6 महीने में एक बार डेंटिस्ट के पास ले जाएँ। इस चेक अप को मज़ेदार बनाने की कोशिश करें। अगर आपका बच्चा घबराता है, तो आप "मैजिक" चेयर पर बैठकर उसे अपनी गोद में बिठाएँ ताकि डेंटिस्ट जल्दी से उसके मुँह के अंदर देख सके।

दुनिया भर की माँओं को अपने बेबीस की देखभाल के लिए जॉनसन्स® पर भरोसा है


हम माँओं, स्वास्थ्य सेवा विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों के साथ काम करते हैं ताकि हमें यह भरोसा रहे कि हमारे प्रॉडक्ट्स सुरक्षा, क्वालिटी और देखभाल के सबसे ऊँचे स्टैंडर्ड्स पर हमेशा खरे उतरते रहैं।

जानें कि कैसे प्यार और साइंस साथ मिलकर आपके बेबी के लिए जॉनसन्स® के हर प्रॉडक्ट को बेहतर बनाते हैं

Your Toddler's Teeth

Time to give your child's teeth a strong foundation! Know how you can keep them clean, help build them, and maintain them by BabyCenter®.

Hair Care For Your Baby

Compared to your hair, your toddler has thinner hair that tangles and breaks easily. Watch out for these easy tips on how to care for your little one's hair.

आपके बेबी की स्किन के बारे में

आपके बेबी की स्किन इर्रिटेन्ट, जर्म्स और बैक्टीरिया से उसकी सुरक्षा करती है। आपके बेबी की सुरक्षा के लिए, उसकी स्किन का हेल्दी होना ज़रूरी है।

न्यू-बॉर्न की स्किन से जुड़ी परेशानियाँ

अगर आपको आपके न्यू-बॉर्न बेबी की स्किन कुछ अलग नज़र आए, तो चिंता न करें। न्यू-बॉर्न की स्किन से जुड़ी ये आम परेशानियाँ आमतौर पर कोई नुकसान नहीं पहुँचाती हैं और अपने आप ठीक हो जाती हैं।

अम्बिलिकल कॉर्ड की देखभाल

आपके बेबी की अम्बिलिकल कॉर्ड उसके जन्म के लगभग एक हफ्ते के बाद सूख कर गिर जाती है। तब तक इसे साफ और सूखा रखें।

एक्ज़िमा और रूखी स्किन

कई बेबीस को एक्ज़िमा और रूखी स्किन की समस्या होती है। जानें कि इनका पता कैसे लगाएँ और इनका इलाज कैसे करें ताकि आपके बेबी की स्किन हेल्दी बनी रहे।