Skip to main content

हमारा मिशन: पहले दिन से 100%जेंटल बेबी केयर।

our-mission-header.jpg

125 से ज़्यादा वर्षों से, हमारा दुनिया भर में 100% जेंटल केयर बेबी प्रॉडक्ट्स बनाने का मिशन रहा है। 100% जेंटल केयर प्रॉडक्ट्स बनाने के हमारे मिशन के साथ - हमारे प्रॉडक्ट्स में कोई फॉर्मलडिहाइड, एस्बेस्टॉस, पैराबेन और हानिकारक केमिकल्स नहीं हैं।

हमारा मिशन

125 से ज़्यादा वर्षों से, जॉनसन्स® का मिशन पूरी दुनिया में सबसे जेंटल बेबी प्रॉडक्ट्स बनाने का रहा है।
प्रॉडक्ट्स इतने शुद्ध और कोमल हैं कि जन्म के अगले पल से ही उन्हें इस्तेमाल किया जा सकता है।
ये है जेंटल का हमारा स्टैंडर्ड।
और अब, हम इसे और भी बेहतर कर रहे हैं।
कम से कम और सिर्फ ज़रूरी सामग्रियों से, बेबी प्रॉडक्ट्स के सबसे अच्छे फॉर्मूले बना कर इंडस्ट्री में हम सबसे आगे हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज़्यादा मान्यता प्राप्त रेगुलेटरी स्टैंडर्ड्स पर खरे उतर रहे हैं या उससे भी कहीं आगे हैं।
लेकिन हमारे प्रॉडक्ट्स ही जेंटल नहीं हैं, यह हमारे दिल में भी है।
जॉनसन्स® में हमारा मानना है कि दुनिया में, जेंटल होकर बहुत बड़े बदलाव लाए जा सकते हैं।
अपने बच्चों और उनके सपनों और महत्वाकांक्षाओं के साथ जेंटल होकर।
एक दूसरे के साथ जेंटल होकर।
हमारी पृथ्वी के साथ जेंटल होकर।
हमारे शब्दों और सोच और कामों में जेंटल होकर।
जेंटल मतलब सुरक्षित। जेंटल मतलब शुद्ध। जेंटल मतलब आत्मविश्वास। जेंटल मतलब ख़ुशी।

और यह जान लें, कि जब बात आती है, कि आपके बेबी के लिए क्या सबसे अच्छा है, तो जो कुछ भी हम बनाते हैं, जो कुछ भी हम करते हैं और जिस चीज़ के लिए हम काम करते हैं, वह सब कुछ उतना ही जेंटल है, जितना आप चाहते हैं।

जब मैंने तुम्हें पहली बार गोद में लिया था, तब से सब कुछ बदल गया और मुझे लगा कि सिर्फ अच्छा होना ही काफ़ी नहीं है-उसे तुम्हारी नाज़ुक और सेंसिटिव स्किन के लिए, सबसे सौम्य और सबसे अच्छा होना चाहिए!" जॉनसन्स में, हम इस बात को समझते हैं। इसलिए जॉनसन्स® में हमने छोटी से छोटी चीज़ को भी बेहतर किया है ताकि आपके बेबी को पहले दिन से ही सिर्फ 100% सौम्य देखभाल ही मिले। हम सिर्फ सबसे ज़रूरी और पहले से भी शुद्ध सामग्री को चुनते हैं। शुद्धता जो हमारी ट्रांसपेरेंट बोतलों में देखी जा सकती है और सुरक्षित खुशबू से महसूस भी की जा सकती है।

Content is restricted by privacy settings. Please review your cookie settings to enable access.

Content is restricted by privacy settings. Please review your cookie settings to enable access.

चूज़ जेंटल ही क्यों: आपसे हमारे वादे

अपने आप को बेहतर बनाते रहेंगे

ज़रूरी सामग्रियों का ही इस्तेमाल करेंगे

स्पष्ट और ईमानदार रहेंगे

पहले एक पैरेंट के जैसे सोचेंगे

Help Make the World a Gentler Place

j-baby-gentler.jpg

जॉनसन्स® की रेंज को जानें : पहले दिन से 100% जेंटल केयर।

साइंस के इस्तेमाल से सबसे जेंटल बेबी प्रॉडक्ट्स बनाने के हमारे मिशन और पेरेंट्स की बढ़ती ज़रूरतों को पूरा करने की कोशिश में - हम हर तरह से बेहतर हुए हैं।