बेबी ट्रेवल के टिप्स

अपने बेबी के साथ सफ़र करना आप और बेबी, दोनों के लिए मज़ेदार हो सकता है। आप दुनिया उसकी नज़र से देख पाएँगी और नई चीज़ों को देखकर जो ख़ुशी उसे मिलेगी, आप उसका हिस्सा भी बनेंगी। यहाँ, हमने बेबी के साथ सफ़र के लिए कुछ टिप्स दिए हैं।

बेबी के साथ सफ़र करना कितना ही मज़ेदार क्यों ना हो मगर इसके साथ कई मुश्किलें भी आती हैं। हमने बेबी ट्रेवल पर काम आने वाली कुछ ज़रूरी टिप्स इकठ्ठा की हैं, जो आपके बेबी के साथ होने वाली आपकी ट्रिप को और भी खुशनुमा बना देंगी। जी हाँ, हम ट्रेवल विथ टॉडलर टिप्स देकर बेबी के साथ आपके सफ़र को और भी बेहतर बनाना के लिए तैयार हैं।

फैमिली-फ्रेंडली जगह चुनें

ऐसे होटल चुनें जहाँ बेबी के लिए सुविधाएँ या रुकने और खाने पर छूट हो। एक सुरक्षित पालने का इंतजाम करने के लिए कहें।

ट्रिप की प्रैक्टिस करें

एक दिन के लिए या वीकेंड ट्रिप के लिए जाएँ और देखें कि आपका बेबी बाहर निकलकर कैसे रहता है। अगर आपका बेबी 6 महीने का या उससे बड़ा है, तो उसे उस जगह की तसवीरें दिखाएँ और वहाँ जाकर आप क्या करने वाले हैं, इसके बारे में बात करें। अपनी ट्रिप के बारे में अच्छा ही सोचें, क्योंकि अगर आप अच्छा सोचेंगे तो आपका बेबी भी बाहर अच्छे से ही रहेगा।

जल्दबाज़ी ना करें

जल्दबाज़ी ना करें। बहुत ज़्यादा घूमना और शोर-शराबा आपके बेबी को परेशान सकता है। एक दिन में एक जगह ही घूमें। आखिरी समय पर कुछ बदलाव से सबको खुश करना, काफी आसान होगा।

ब्रेक लें

अगर इस ट्रिप पर आप ड्राइव करने वाले हैं, तो 6 से 8 घंटों के लिए गाड़ी चलाएँ और डायपर बदलने या बाथरूम जाने और खेलने के लिए हर 2 घंटे में ब्रेक लें। अपने दिन को जल्दी ख़त्म करें ताकि रोड के इस लंबे सफ़र के बाद हर किसी को आराम मिल सके।

नाश्ता इकठ्ठा करके रखें

अगर आपके बेबी ने पका हुए खाने की शुरूआत कर दी है, तो नाश्ते की चीज़ें साथ रखें। पानी, जूस और हेल्दी, लंबे समय तक ख़राब न होने वाला खाना साथ रखना बहुत ज़रूरी है।

कुछ सरप्राइज भी पैक करें

सफ़र को और मज़ेदार बनाने के लिए कुछ सरप्राइज भी पैक करें। बेबी के लिए चमकने वाली चीज़ें, म्यूजिकल खिलौने, पॉप-अप टॉयज़ और झुनझुना ज़रूर रखें। टॉडलर के लिए पज़ल, एक्शन फ़िगर्स, पेपर और क्रेयॉन या कहानियों की टेप रखें।

अपने होटल के कमरे को बेबी के लिए सुरक्षित बनाएँ

होटल में पूछें कि क्या वे आपके कमरे को बेबी-प्रूफ़ करवा सकते हैं, या फ़िर ख़ुद ही कर लें। पूरे कमरे की अच्छे से जाँच करें। ढीली चीज़ों और बिजली के आउटलेट को ढँकने के लिए मास्किंग टेप का इस्तेमाल करें।

बेबी के साथ फ्लाइट में सफ़र पर जाने के टिप्स

चलिए अब आपको बेबी के साथ हवाई सफ़र पर जाने के लिए कुछ टिप्स देते हैं, अगर आप फ्लाइट, से सफ़र करने वाले हैं तो सुरक्षित और सुविधाजनक उड़ान के लिए बेबी की अपनी एक सीट खरीदें। आप अपने बेबी की कार सीट भी साथ में ले जा सकते हैं, जो प्लेन की सीट पर फीट हो जाए। कुछ एयरलाइन बेबी के लिए ख़ास छूट भी देती हैं। टेक ऑफ और लेंडिंग के समय बेबी को फ़ीड करें, ताकि उसके कान में दर्द न हो और उसे पानी की कमी न हो।.

जल्दी शुरु करें और जल्दी ख़त्म करें

एक छोटे बेबी के साथ सफ़र करने के लिए ज़रूरी टिप: अगर आपका बेबी सुबह-सुबह ज़्यादा खुश रहता है, तो सुबह के समय घूमें और दोपहर में आराम करें। अपने बेबी के रूटीन के हिसाब से ही चलने की कोशिश करें।

Time for 100% Gentle Care while you travel! (link is external)

Gently protect, cleanse and nourish baby’s skin while you’re on-the-go with this convenient baby gift set also known as Johnson's (R) Baby  Complete Care Collection. Great to give as a baby shower gift set or to have on hand the gift set as a parent always on the go.

Travelling With Your Baby(link is external)

Travelling with your baby? Learn about the measures you should take along with a quick checklist to follow for a fun, safe trip.

Your Baby's Outdoor Activities

Your baby needs to have activities outside home to help her learn better. Know how to keep her protected from the sun with these easy steps.

 
दुनिया भर की माँओं को अपने बेबीस की देखभाल के लिए जॉनसन्स® पर भरोसा है

 
हम माँओं, स्वास्थ्य सेवा विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों के साथ काम करते हैं ताकि हमें यह भरोसा रहे कि हमारे प्रॉडक्ट्स सुरक्षा, क्वालिटी और देखभाल के सबसे ऊँचे स्टैंडर्ड्स पर हमेशा खरे उतरते रहैं।